Himachal Pradesh TET ARTS-2012 Solved Paper
By All Exam Master
Welcome to our exclusive collections of HPTET ARTS old fully solved question papers. Here we are sharing Himachal Pradesh TET ARTS 2012 fully Solved Paper. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates or aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.These multiple choice questions(MCQs) are helpful in preparing various competitive exams like TET, CTET, LT, TGT, PGT, KVS, VS, NET, SLET and SET.
Conducted By : Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE)
Examination Date : 08-02-2012
Total Marks : 150
Total Question : 150
Psychology and Pedagogy : 30 Question
General Awareness and EVS : 30 Question
English Literature : 30 Question
Social Studies : 60 Question
Official Website Address : www.hpbose.org
Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-5
Question : 41-50
Question : 41
आपकी कक्षा का एक छात्र आदित्य दृष्टिबाधित है । आगे आप एक स्कूल में समारोह रखने वाले हो । आप क्या करोगे ?
[A]. आप उसे उद्घोषक का पार्ट देते हो ।[B]. समारोह के दौरान उसे घर पर रहने को कहते हो ।
[C]. उसे कम महत्वपूर्ण कर्त्तव्यदेते हो ।
[D]. भाग लेने से उसे हतोत्साहित करते हो ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 42
बाल विकास पारस्परिक संबन्ध प्रक्रिया द्वारा निर्देशित है । उनमें से कौन सा एक नहीं है ?
[A]. विभेदीकरण[B]. एकीकरण
[C]. प्रेरणा
[D]. शिक्षण
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 43
शैक्षिक क्षेत्र में रचनात्मक मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक साधन नहीं है ?
[A]. मौखिक प्रश्न[B]. बहुविकल्पीय प्रश्न
[C]. परियोजना
[D]. कार्यभार
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 44
छात्रो को सफल बनाने के लिए शिक्षक को
[A]. छात्रो का व्यक्तिगत भेद समझना चाहिए ।[B]. छात्रो को प्रेरणा देनी चाहिए ।
[C]. जब जरूरत होतब उन्हें संबन्धित करना चाहिए।
[D]. उपरोक्त सभी ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 45
शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन मुख्य आयाम है ?
[A]. उचित पाठ्यक्रम[B]. प्रेरित और उपयुकत पुरस्कृत शिक्षक
[C]. उचित शिक्षक शिष्य अनुपात
[D]. उपरोक्त सभी
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 46
एक उच्च बुद्धि वाळा छात्र पढ़ाई में अच्छा नही कर पा रहा है । शिक्षक के लिए सबसे अच्छा रास्ता क्या है ?
[A]. वह अधिक अच्छा निष्पादन करे तब तक इन्तजार करो ।[B]. उसकी कम उपलब्धियों के लिए कारणो को खोजो ।
[C]. परीक्षा मे उसको कुपा अंक दो ।
[D]. उसे स्कुल से निकलने के लिए उसके माता पिता से कहो ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 47
शिक्षा बच्चे को अपना ........ विकास में मदद करती है ।
[A]. भावात्मक बुद्धि[B]. सामाजिक बुद्धि
[C]. उपरोक्त सभी
[D]. जीविका कौशल
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 48
कक्षा VIII के एक छात्र के हकलाने की समस्या के समाधान के लिए एक शिक्षक को चाहिए :
[A]. बच्चे की उपेक्षा करे ।[B]. बोलनेके लिए अधिक अवसर दे ।
[C]. छात्र की जीँच करे तब जव भी वह हकलाता है ।
[D]. पेशेवर मदद तलाश करे ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 49
समाज के शोषित वर्ग के बच्चे अधिक लाभ ले सकते है यदि उन्हें
[A]. स्कुलो मे अधिक अच्छा पढ़ाई वातावरण दिया जाता है।[B]. गृह- कार्य और कक्षा कसौटी से मुक्ति दी जाती है ।
[C]. सरल सीखने का कार्य दिया जाता है ।
[D]. स्व-रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
Question : 50
आपकी कक्षा का एक छात्र अनिल अपने काले रूप रंग के लिए अपने सहपाठियों द्वारा चिढ़ाया जाता है । आपको एक शिक्षक के रूप में क्या करने की आवश्यकता है ?
[A]. इस समस्या की उपेक्षा करना ।[B]. व्यक्तिगत मतभेदों के बारे में कक्षा में बातचीत करना ।
[C]. अनिल को कहनाकि इस पर ध्यान नहीं दे।
[D]. कक्षा को फटकारना ।
Asked in:HP-TET-ARTS-2012
To Read Next Set
Click on below links
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-1
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-2
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-3
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-4
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-5
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-6
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-7
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-8
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-9
- Himachal Pradesh TET ARTS-2012 solved Paper | Part-10
Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें
MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams
- HP TET
- HP GK MCQs
- HP GK in Hindi
- Indian GK
- Indian History
- Geography
- Indian Politics
- Indian Economy
- Constitution of India
- Indian Railway
- Computer Awareness
- Environmental studies(EVS)
- CTET
- Sports GK
- World GK
- HP-TGT Commission
- Current Affairs
- Psychology
- Psychology(Hindi)
- Physics Solved
- Biology Solved
- English Grammar
- Banking Exam MCQs
- HP-TGT-NM-Commission
- HP-TGT-Medical-Commission
- HP-TGT-Arts-Commission
- HP-TGT-LT-Commission
No comments:
Post a Comment