HP-TGT-ARTS-COMMISSION-2014 Part-11

Himachal Pradesh-TGT-ARTS-Commission-2014 Paper | Part-11

Himachal Pradesh-TGT-Arts-Commission-2014 Solved Paper

Himachal Pradesh-TGT-Arts-COMMISSION-2014 Post code-358 (C-215) Conducted by HPSSC on 03.02.2014 fully Solved Paper. These multiple choice questions(MCQs) are helpful in preparing various competitive exams like TET, CTET, LT, TGT, PGT, KVS, VS, NET, SLET and SET.

Exam name  :  Himachal Pradesh TGT ARTS Commission-2014
Conducted By :   HPSSC Hamirpur
Examination Date  :  03.02.2014
Total Question :   200
Total Marks :   200
Question Paper Series  :   SET-D
Post Code  :   358 (C-215)
Time  :  2 Hours

Himachal Pradesh-TGT-ARTS-Commission-2014 Paper | Part-11





Himachal Pradesh-TGT-Arts-Commission-2014
Question : 101-110

Question : 101

2013 में भारतीय विज्ञान काँग्रेस ............में सम्पन्न हुई थी ।

[A].   कोलकाता
[B].   बनारस
[C].   हैदराबाद
[D].   नई दिल्ली


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 102

“दि लो-लेंड” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

[A].   शोभा डे
[B].   ए.पी.जे. कलाम
[C].   झुंपा लाहिरी
[D].   किरन बेदी


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 103

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति बराक ओबामा पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

[A].   रि-पब्लिकन
[B].   लेबर
[C].   डेमोक्रेटिक
[D].   नेशनल कॉग्रेस


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 104

न्यायिक संदर्भ में *सर्टिओररि' का इच्छित उद्देश्य होता है

[A].   निम्नतर कोर्ट, ट्रिब्यूनल या न्यायिक प्राधिकारी द्वारा पूर्वपारित आदेश को रद्द कर देना ।
[B].   उस निम्नतर कोर्ट को किसी विशिष्ट प्रकरण की सुनवाई जारी रखने से निषिद्ध करना जहाँ उसका परीक्षण का कोई क्षेत्राधिकार नहीं बनता ।
[C].   वह व्यक्ति जो पात्रता नहीं रखता को किसी पब्लिक ऑफिस को धारण किए रहने से रोकना ।
[D].   वह व्यक्ति जिसे गैर-कानूनी रूप से जेल में अथवा निजी अभिरक्षा में निषिद्ध किया गया है का मुक्त करना ।


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 105

मूलभूत (मौलिक) अधिकारों के उल्लंघन के मामले में उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों में जाने का अधिकार जाना जाता है

[A].   स्वतंत्रता के अधिकारों से
[B].   शोषण के विरुद्ध अधिकारों से
[C].   संवैधानिक उपचारों के अधिकार से
[D].   मानवाधिकारों से


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 106

नाम “हैरी-हौदिनी' का संबंध है

[A].   संगीत से
[B].   जादू से
[C].   सहित्य से
[D].   धर्म से


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 107

संसद की प्रत्येक बैठक का पहला काल कहलाता है

[A].   गणपूर्ति (कोरम)
[B].   प्रश्न काल
[C].   शून्य काल
[D].   सत्रावसान-प्रस्ताव


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 108

सिंधु घाटी सभ्यता स्थल लोथल स्थित हैं

[A].   हरियाणा में
[B].   पाकिस्तान म॑
[C].   राजस्थान में
[D].   गुजरात मे


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 109

सिंधु घाटी सभ्यता के संबंध में निम्न में सं कौन सा कथन सही नहीं है ?

[A].   सिंधु लोगों ने सर्वप्रथम कपास उत्पादन किया ।
[B].   हड़प्पा-लिपि (पिक्टोग्राफी) चित्रारेख थी ।
[C].   नगर आयोजित रहे थे तथा पक्की ईंटों का सघन उपयोग प्रचलन में था ।
[D].   कॉस्य के बाद लौह दूसरी ज्ञात धातु थी ।


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014



Question : 110

ऋग्वेद काल के दौरान 'यवा' (Yava) क्या था ?

[A].   एक स्वार्ण सिक्‍का मुद्रा
[B].   ईश्वर
[C].   एक उपज (जौ)
[D].   एक व्यवसाय


Asked in: HP-TGT-ARTS-Commission-2014






To Read Next Set
Click on below links



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें











MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment