HP Naib Tehsildhar-2014 Question 51-60

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2014 Question 51-60

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2014 Question 51-60

हिमाचल प्रदेश, नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए और उम्मीदवारों के उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमने हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक सॉल्व्ड बहुविकल्पीय प्रशन पत्र-2014 प्रस्तुत किया हैं। परीक्षा प्रशन पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प दिए गए हैं। नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 23-11-2014 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गयी थी।

Post : Himachal Pradesh Naib Tehsildar(NT)
Total Question : 120
Conducted By : Himachal Pradesh Public Service Commission(HPPSC)
Examination Date : 23-11-2014

Question 51-60

Question : 51

1857 के स्वतन्त्रता संग्राम का नेतृत्व ग्वालियर में किसने किया था ?

[A].   नाना साहब
[B].   रानी लक्ष्मीबाई
[C].   तात्या टोपे
[D].   बेगम हजरत महल


Question : 52

गांधीजी ने (अखिल भारतीय) हरिजन सेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की ?

[A].   1917 में
[B].   1922 में
[C].   1928 में
[D].   1932 में


Question : 53

निम्नलिखित में से किसने आई. सी. एम. में प्रवेश के लिए आयु 21 घटाकर 19 वर्ष कर दी ?

[A].   लार्ड रिपन
[B].   लार्ड कर्ज़न
[C].   लार्ड लिटन
[D].   लार्ड डफरिन


Question : 54

भारत की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित कर दी गई ?

[A].   1905 में
[B].   1909 में
[C].   1911 में
[D].   1916 में


Question : 55

किस एक्ट द्वारा पहली बार केन्द्रीय और प्रान्तीय विधान परिषदों में कुछ गैर-सरकारी सदस्यों के निर्वाचन की व्यवस्था की गई ?

[A].   भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
[B].   भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
[C].   भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
[D].   भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919


Question : 56

वह कौन सी पत्रिका थी जिसमें बालगंगाधर तिलक द्वारा लिखे गये लेख के लिए 1908 में उन पर मुकदमा चलाया गया ?

[A].   भारत माता
[B].   केसरी
[C].   संध्या
[D].   युगान्तर


Question : 57

मुसलमानों के किस अभिजात वर्ग ने अक्टूबर, 1906 में पृथक चुनाव प्रणाली की पैरवी करने के लिए एक शिष्ट मण्डल लार्ड मिन्टो से मिलने शिमला भेजा?

[A].   देवबन्द समूह
[B].   बंगाल समूह
[C].   ढाका समूह
[D].   अलीगढ़ समूह


Question : 58

किस अधिवेशन में काँग्रेस पार्टी ने पहली बार अपना लक्ष्य स्वराज/स्वशासन घोषित किया ?

[A].  1905
[B].   1906
[C].   1907
[D].   1909


Question : 59

वी. डी. सावरकर को किस षड्यन्त्र केस में 1910 में कालापानी की सजा दी गई ?

[A].   कानपुर षड्यन्त्र केस
[B].   काकोरी षड्यन्त्र केस
[C].   नासिक षड्यन्त्र केस
[D].   अलिपुर षड्यन्त्र केस


Question : 60

ग़दर (पत्रिका) के प्रकाशन की कालावधि क्या थी ?

[A].   दैनिक
[B].   साप्ताहिक
[C].   पाक्षिक
[D].   मासिक




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************


Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment