HP Naib Tehsildhar-2017 Ques 101-110

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2017 Question 101-110
HP Naib Tehsildar(NT) 2014 Fully Solved  Paper

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2017 Question 101-110

हिमाचल प्रदेश, नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए और उम्मीदवारों के उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमने हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक सॉल्व्ड बहुविकल्पीय प्रशन पत्र-2014 प्रस्तुत किया हैं। परीक्षा प्रशन पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प दिए गए हैं। नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 23-11-2014 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गयी थी।

Post: Himachal Pradesh Naib Tehsildar(NT)
Total Question: 120
Conducted By: Himachal Pradesh Government
Examination Date: 23-08-2017

Question 101-110

Question : 101

पहला ब्रिक्स फिल्म समारोह हुआ था ?

[A].   दिल्ली में
[B].   मॉस्को में
[C].   बीजिंग में
[D].   पेकिंग में


Question : 102

भारत में आयोजित 47वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किस फिल्म को गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

[A].   ब्रिज ऑफ स्पाइज
[B].   द डेनिश गर्ल
[C].   द रेवेनेंट
[D].   डाऊटर


Question : 103

रक्तहीनता मुक्त ‘लालिमा अभियान’ को किस राज्य में शुरू किया गया ?

[A].   गुजरात में
[B].   मध्य प्रदेश में
[C].   महाराष्ट्र में
[D].   हिमाचल प्रदेश में


Question : 104

जेल में रहने वाले कैदियों के बीच साक्षरता को बढ़ाने हेतु ‘जेल ज्योति योजना’ का आरंभ किस राज्य में हुआ ?

[A].   केरल
[B].   पश्चिम बंगाल
[C].   उड़ीसा
[D].   दिल्ली


Question : 105

भारतमाला है :

[A].   सीमावर्ती एवं समुद्रतटीय पोर्ट को सड़क एवं राजमार्ग से जोड़ने की परियोजना/प्रकल्प
[B].   नदियों को जोड़ने की परियोजना/प्रकल्प
[C].   छोटे एयरपोर्ट्स को पुनर्जीवित करने का प्रकल्प
[D].   विश्वविद्यालयों को जोड़ने का प्रकल्प


Question : 106

विश्वजीत प्रकल्प शुरू किया गया है :

[A].   मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के द्वारा
[B].   रक्षा मंत्रालय के द्वारा
[C].   कृषि मंत्रालय के द्वारा
[D].   सड़क एवं यातायात मंत्रालय के द्वारा


Question : 107

भारत सरकार के द्वारा गठित जस्टिस आर. वी. ईश्वर कमेटी का संबंध है :

[A].   राजकोषीय घाटा से
[B].   बाजार से उधार लेना से
[C].   आयकर से
[D].   उपर्युक्त में से कोई नहीं


Question : 108

कैसिनी एक संयुक्त अंतरिक्ष अभियान है :

[A].   नासा एवं इसरो का
[B].   नासा एवं फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी का
[C].   नासा एवं यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी का
[D].   इसरो एवं यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी का


Question : 109

संकट मोचन ऑपरेशन की शुरुआत की गयी :

[A].   भारतीय वायुसेना के द्वारा
[B].   भारतीय थलसेना के द्वारा
[C].   नेपाली सेना के द्वारा
[D].   भारतीय जलसेना के द्वारा


Question : 110

52वें ज्ञानपीठ पुरस्कार, 2016 के लिए किसे चुना गया ?

[A].   शंकर घोष
[B].   पद्मा सचदेव
[C].   क्षत्रपाल
[D].   बुलाकी शर्मा




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************





MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment