HP DM Commission 2018 in Hindi Part-12

Himachal Pradesh Drawing Master Commission-2018 Paper | Part-12

Himachal Pradesh Drawing Master Commission-2018 Solved Paper

हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन (Drawing Master Commission) की परीक्षा का आयोजन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा किया गया। हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन (Himachal Pradesh Drawing Master Commission)की परीक्षा 14.07.2018 को सम्पन्न हुई।हम यंहा पर चित्रकला अध्यापक कमीशन (Drawing Master Commission) परीक्षा के पुराने पेपर शेयर कर रहे है आशा है कि ये बहुविकल्पी प्रश्न आपकी आगामी परीक्षा और साक्षात्कार में मदद करेंगे

Welcome to our exclusive collections of HP Drawing Master Commission old/previous fully solved question papers. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates and aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.
Himachal Pradesh-HP-Drawing Master-Commission-2018 Post Code 637 (C-494) conducted by HPSSC on 14.07.2018. Here we are sharing Himachal Pradesh-HP-Drawing MasterI Commission-2018 fully solved Paper. These multiple choice questions(MCQs) are helpful in preparing various competitive exams like TET, CTET, LT, TGT, PGT, KVS, VS, NET, SLET and SET.

Exam name  :  Himachal Pradesh Drawing Master Commission-2018
Conducted By :   हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC)
Examination Date  :  14.07.2018
Total Question :   170
Maximum Marks :   85
Question Paper Series  :   SET-A
Post Code  :   Post Code 637 (C-494)
Time  :  2 Hours

Himachal Pradesh Drawing Master Commission-2018 Paper | Part-12






Himachal Pradesh Drawing Master Commission-2018
Question : 111-120

Question : 111

प्रभावशाली पोस्टर डिजाइन पर दृष्टि क्रम क्या होना चाहिए ?

[A].   नारा, चित्र, लिखित सामग्री, विज्ञापकफ
[B].   चित्र, नारा, लिखित सामग्री, विज्ञापक
[C].   लिखित सामग्री, चित्र, नारा, विज्ञापकफ
[D].   प्रतीक, चित्र, नारा, लिखित सामग्री


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 112

निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

[A].   H की पेन्सिल सख्त है।
[B].   HB की पेन्सिल मुलायम होती है ।
[C].   2B की पेन्सिल सख्त होती है ।
[D].   4H की पेन्सिल मध्यम होती है ।


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 113

ज्यामिति बॉक्स में सेटस्क्वैयर किस काम आता है ?

[A].   खड़ी रेखा खींचने के लिए ।
[B].   पड़ी रेखा खींचने के लिए ।
[C].   समद्विभाजन करने के लिए ।
[D].   इनमें से कोई नहीं


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 114

अधिक कोण किसे कहते हैं ?

[A].   यह 90° से 180° के बीच होता है।
[B].   यह 180° से 240° के बीच होता है ।
[C].   यह 180° से 360° के बीच होता है।
[D].   यह 95° से 150° के बीच होता है ।


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 115

वस्तु चित्रण में, वस्तुओं से विद्यार्थियों की पहली पंक्ति की दूरी कितनी होती है ?

[A].   2½ मीटर
[B].   3 मीटर
[C].   3½ मीटर
[D].   2 मीटर


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 116

एक त्रिभुज को चार समान भागों में बाँटने के लिए सर्वप्रथम क्या करना चाहिए ?

[A].   एक भुजा का समद्विभाजन करना चाहिए ।
[B].   दो भुजाओं का समद्विभाजन करना चाहिए ।
[C].   तीनों भुजाओं का समद्विभाजन करना चाहिए |
[D].   इनमें से कोई नहीं


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 117

यदि हमें किसी वर्ग का कर्ण दिया है तो उससे वर्ग तैयार करने के लिए हमें सर्वप्रथम क्‍या क्रिया करनी होगी ?

[A].   कर्ण के दोनों बिन्दुओं पर 90? के कोण बनाने होंगे ।
[B].   कर्ण के दोनों बिन्दुओं पर 60? के कोण बनाने होंगे ।
[C].   दोनों बिन्दुओं पर समानान्तर रेखा खींचनी होंगी ।
[D].   कर्ण का समद्विभाजन करना होगा ।


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 118

संकेन्द्र वृत्त में हमेशा

[A].   एक की अपेक्षा दूसरा वृत्त छोटा होता है ।
[B].   एक दूसरे को काटते हैं ।
[C].   किसी एक स्थान पर परिधि को स्पर्श करते हैं ।
[D].   उपरोक्त सभी ।


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 119

जिस वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई, मोटाई होती है उसे

[A].   घन कहते हैं।
[B].   वर्ग कहते हैं।
[C].   पिण्ड कहते हैं।
[D].   घनक्षेत्र कहते हैं ।


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 



Question : 120

वह पिण्ड जो चार समत्रिभुजों से घिरा हो उसे क्या कहते हैं ?

[A].   शुण्डाकार
[B].   त्रिभुज घनक्षेत्र
[C].   चतुष्कफलक
[D].   समत्रिभुजाकार


Asked in: HP-Drawing Master-Commission-2018
हिमाचल प्रदेश चित्रकला अध्यापक कमीशन 






To Read Next Set
Click on below links



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें














MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment