HP-Patwari Exam-2015 Part-5

Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 Solved Paper | Part-5

Himachal Pradesh Patwari-2015 Solved Paper
By All Exam Master

हम यंहा पर पटवारी (Patwari) परीक्षा के पुराने पेपर शेयर कर रहे है आशा है कि ये बहुविकल्पी प्रश्न आपकी आगामी परीक्षा और साक्षात्कार में मदद करेंगे । हिमाचल प्रदेश, पटवारी (Patwari) की आगामी लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमने HP पटवारी सॉल्व्ड पेपर्स 2015 प्रदान किया हैं। HP पटवारी लिखित परीक्षा में अंकगणित, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान विषयो से प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा में 100 बहुविकल्पी प्रश्न हैं, प्रत्येक बहुविकल्पी प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प दिए गए हैं। जिसके लिए समय डेढ़ घण्टा (90 मिनट) दिए गये है। हिमाचल प्रदेश पटवारी लिखित परीक्षा 25.11.2015 को हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा आयोजित की गयी थी।

Welcome to our exclusive collections of HP-Patwari fully solved old question papers. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates and aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.
Himachal Pradesh Patwari-2015 conducted by revenue department of HP on 25.11.2015. Here we are sharing Himachal Pradesh-Patwari-2015 fully solved Paper. All question are of multiple choice type. These multiple choice questions(MCQs) are helpful in preparing various competitive exams like TET, CTET, LT, TGT, PGT, KVS, VS, NET, SLET and SET.

Exam name  :  Himachal Pradesh Patwari Exam-2015
Conducted By :   हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग
Examination Date  :  25.11.2015
Total Question :   100 Questions
Maximum Marks :   100
Hindi  :   25 Questions
English  :   25 Questions
Mathematics  :   25 Questions
General Knowledge  :   25 Questions
Time  :  1.5 Hours (90 Minutes)

Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 Solved Paper | Part-5






Himachal Pradesh Patwari Exam-2015
Question : 41-50

Question : 41

निम्नलिखित प्रश्नो में प्रत्येक मुहावरे के लिए चार विकल्प दिए गए है इनमें से एक उचित विकल्प काचयन कीजिए।गए है, इनमे से एक उचित विकल्प का चयन कीजिए।
बालू की भीत

[A].   निस्सार वस्तु
[B].   रेगिस्तानी इलाका
[C].   शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तु
[D].   इनमें से कॉई नहीं


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 42

निम्नलिखित प्रश्नो में प्रत्येक मुहावरे के लिए चार विकल्प दिए गए है इनमें से एक उचित विकल्प काचयन कीजिए।गए है, इनमे से एक उचित विकल्प का चयन कीजिए।
खग जाने खग की भाषा

[A].   चालाक ही चालाक की भाषा समझता है
[B].   बिल्कुल अनपढ़ होना
[C].   असंगत वस्तुओ का मेल बिठाना
[D].   धीमी स्वर से बातों को समझना


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 43

भागीरथी' का पर्यायवाची शब्द है

[A].   सरिता
[B].   गंगा
[C].   यमुना
[D].   निर्झरिणी


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 44

"ज्येष्ट" का विलोम शब्द है

[A].   कनिष्ठ
[B].   पूर्व
[C].   भूत
[D].   अग्रज


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 45

सही विकल्प चुनिए - ' जिसकी गर्दन सुन्दर हो

[A].   सुदर्शन
[B].   सुगत
[C].   सुगर्दन
[D].   सुग्रीव


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 46

निम्नलिखित वाक्‍यों में खाली स्थान भरने के लिए नीचे दिए गए चार शब्दों में सही विकल्प का चयन कीजिए |
चुनाव क्षेत्रो का समय-समय पर ........किया जाता है ।

[A].   परीक्षण
[B].   परिगमन
[C].   परिसीमन
[D].   परिमापन


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 47

निम्नलिखित वाक्‍यों में खाली स्थान भरने के लिए नीचे दिए गए चार शब्दों में सही विकल्प का चयन कीजिए |
धैर्यवान व्यक्ति विपति से भी ..........नहीं होता ।

[A].   अधीर
[B].   दु:खी
[C].   चलायमान
[D].   विचलित


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 48

निम्नलिखित वाक्‍यों में खाली स्थान भरने के लिए नीचे दिए गए चार शब्दों में सही विकल्प का चयन कीजिए |
रसायनों ने मिट्टी की ........को नष्ट कर दिया है ।

[A].   उपलब्धता
[B].   उत्पादकता
[C].   पवित्रता
[D].   गरिमा


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 49

निम्नलिखित वाक्‍यों में खाली स्थान भरने के लिए नीचे दिए गए चार शब्दों में सही विकल्प का चयन कीजिए |
योग साधना मा में ................और शाकाहार का विशेष महत्व है ।

[A].   अल्पहार
[B].   फलाहार
[C].   मिताहार
[D].   आहार


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)



Question : 50

निम्नलिखित वाक्‍यों में खाली स्थान भरने के लिए नीचे दिए गए चार शब्दों में सही विकल्प का चयन कीजिए |
रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एंव ..............जगत में अविस्मरणीय रहेगा ।

[A].   दर्शन
[B].   संगीत
[C].   साहित्यिक
[D].   चित्रकला


Asked in:Himachal Pradesh Patwari Exam-2015 (HP Revenue Department)






To Read Next Set
Click on below links



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें















MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment