HP Allied Services-2016 Ques 61-70

Himachal Pradesh Allied Subordinate Services Exam-2016 Ques 61-70

Himachal Pradesh Allied Subordinate Services Exam-2016 Ques 61-70

Himachal Pradesh Allied Services Year-2016 का Solved Paper यहां उपलब्ध है। HP Allied Services exam हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह HP Allied Services का प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam paper) का पेपर है।

Post: Himachal Pradesh Allied Pre-Examination
Question Paper : General Studies-सामान्य अध्ययन
Conducted By: Himachal Pradesh Public Service Commission-हिमाचल लोक सेवा आयोग
Examination Date: 21-08-2016
Question Paper Series: SET- A
Total Questions:200
Exam Paper Language:Hindi

Question 61-70

Question: 61

जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के अनुसार विश्व के देशों ने वर्ष 2050 तक (औद्योगिकीकरण के पूर्व के समय के सापेक्ष) वैश्विक औसत सतह ताप में वृद्धि को अधिकतम इस तक सीमित रखने का दृढ निश्चय लिया है :

[A].   2.5°C
[B].   2°C
[C].   1.5°C
[D].   1°C


Question: 62

भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक (वर्ष 2005 के सापेक्ष) कार्बन उत्सर्जन तीव्रता को इस स्तर तक कम करने का लक्ष्य रखा है :

[A].   15-25%
[B].   25-30%
[C].   33-35%
[D].   40-50%


Question: 63

वर्तमान में वायुमंडल के अंदर आयतन के हिसाब से कार्बन डाइऑक्साइड गैस की सांद्रता लगभग है :

[A].  0.0004
[B].   0.0003
[C].   0.0009
[D].   0.011


Question: 64

भारत के किस प्रदेश के लिये उसके भौगोलिक क्षेत्रफल का कुल वन क्षेत्र (कवर) का प्रतिशत अधिकतम है ?

[A].   मध्य प्रदेश
[B].   केरल
[C].   उत्तराखण्ड
[D].   मिज़ोरम


Question: 65

हरित जलवायु कोष (फंड) (GCF) में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों से अपेक्षित कुल योगदान है :

[A].   $ 10 बिलियन प्रति वर्ष
[B].   $ 20 बिलियन प्रति वर्ष
[C].   $ 50 बिलियन प्रति वर्ष
[D].   $ 100 बिलियन प्रति वर्ष


Question: 66

वर्ष 2030 तक देश में विद्युत् शक्ति (पॉवर) की कुल स्थापित क्षमता में भारत सरकार द्वारा इच्छित अक्षय ऊर्जा का हिस्सा है :

[A].  0.4
[B].   0.5
[C].   0.6
[D].   0.35


Question: 67

भारत के प्रधान मंत्री ने किसके साथ अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का लोकार्पण किया ?

[A].   बराक ओबामा
[B].   डेविड केमरोन
[C].   ऐंजेला मर्केल
[D].   फ़्राँसुआ औलेन्दे


Question: 68

अभी हाल में किस प्रदेश के कुछ भागों में ‘पीली वर्षा’ (यलो रेन) देखी जाने को उल्लेखित (रिपोर्ट) किया गया है ?

[A].   केरल
[B].   उत्तर प्रदेश
[C].   छत्तीसगढ़
[D].   गोवा


Question: 69

संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.) द्वारा वर्ष 2016 को इस तरह घोषित किया है :

[A].   मृदा का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ सॉइल्स)
[B].   दलहनों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ पल्सेज़)
[C].   सौर ऊर्जा का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ सोलर इनर्जी)
[D].   नैनो-साइन्स का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ नैनो-साइन्स)


Question: 70

‘खाद्य सुरक्षा के लिये मृदा रक्षण और पुनरुद्धार’ प्रोग्राम के लिये कृषि और ग्रामीण विकास के लिये राष्ट्रीय बैंक (NABARD) ने किस देश के साथ सहयोग किया है ?

[A].   जर्मनी
[B].   इजरायल
[C].   अमेरिका (यू. एस. ए.)
[D].   कनाडा




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************


Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें

MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment