HP Allied Services-2019 Ques 101-110

HP Allied Subordinate Services Exam-2019 Ques 101-110
Himachal Pradesh-Allied Services Solved Exam Paper 2019 Solved Exam Paper

HP Allied Subordinate Services Exam-2019 Ques 101-110

Himachal Pradesh Allied Services Year-2019 का Solved Paper यहां उपलब्ध है। HP Allied Services exam हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह HP Allied Services का प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam paper) का पेपर है।

Post: Himachal Pradesh Allied Pre-Examination
Question Paper : General Studies-सामान्य अध्ययन
Conducted By: Himachal Pradesh Public Service Commission-हिमाचल लोक सेवा आयोग
Examination Date: 07-04-2019
Question Paper Series: SET- D
Total Questions:200
Exam Paper Language:Hindi

Question 101-110

Question : 101

जकार्ता एवं पालमबैंग (इण्डोनेशिया) में सम्पन्न18वें एशियाई खेलों में भारत को कितने पदक मिले ?

[A].  69
[B].   63
[C].   62
[D].   65


Question : 102

18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली कौन पहली भारतीय महिला बनी ?

[A].   दूती चन्द
[B].   सरिताबेन
[C].   राही सरनोबत
[D].   स्वप्ना बर्मन


Question : 103

निम्न में से किसे विश्व मामलों की भारतीय परिषद, नई दिल्ली का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया ?

[A].   टी.सी.ए. राघवन
[B].   नवतेज सरना
[C].   एस.डी. मुनि
[D].   अमिताभ मट्टू


Question : 104

2018 में किसे संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार सम्मान नहीं मिला ?

[A].   रेबेका ग्यूमी
[B].   असमा जहांगीर
[C].   जोयनिया वापीचावा
[D].   पॉल रोमर


Question : 105

वर्तमान में पाकिस्तान व रूस ने कौनसा संयुक्तसैन्य अभ्यास किया ?

[A].   आयरन मैजिक
[B].   इण्ड-इण्डो कोरपेट
[C].   द्रूजहबा-III
[D].   जिनेक्स 2018


Question : 106

संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

[A].   रिवा गांगुली दास
[B].   अरविन्द सक्सेना
[C].   हर्षवर्धन श्रृंगला
[D].   विजय वर्मा


Question : 107

2018 में कितने विदेशियों को पद्म सम्मान दिए गए ?

[A].  16
[B].   12
[C].   8
[D].   उपर्युक्त में से कोई नहीं


Question : 108

निम्न में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता ?

[A].   भौतिकी
[B].   रसायनशास्त्र
[C].   अर्थशास्त्र
[D].   संगीत


Question : 109

भारत में भारत रत्न सम्मान कब प्रारम्भ हुआ ?

[A].  1947
[B].   1952
[C].   1954
[D].   1962


Question : 110

2018 में ज्ञानपीठ सम्मान किसे दिया गया ?

[A].   अमिताव घोष
[B].   कृष्णा सोबती
[C].   सांख्या घोष
[D].   रघुवीर चन्धारी




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment