HP-Naib Tehsildar Paper-2012 Part-9

Himachal Pradesh-Naib Tehsildar-2012 Solved Paper || Q: 81-90

Himachal Pradesh-Naib Tehsildar-2012 Solved Paper

Welcome to our exclusive collections of Himachal Pradesh-Naib Tehsildar Exam old/previous fully solved question papers. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates & aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा (Himanchal Pradesh Naib Tehsildar – HPNT) की परीक्षा विज्ञप्ति आयोग द्वारा वर्ष 2012 में जारी की गयी थी, जिसकी परीक्षा वर्ष 2013 में आयोजित की गयी। इस परीक्षा का पूर्ण प्रश्नपत्र हिंदी भाषा में उत्तर कुंजी (Question Paper withAnswer key) सहित यहाँ दिया गया है।

Exam name : Himachal Pradesh-Naib Tehsildar Exam
Examination date  :17.03.2013
Total Question: 120
Total Marks : :120
Time Allotted  :2 Hours
Conducted By: Himachal Pradesh Public Commission (HPPSC)

Himachal Pradesh-Naib Tehsildar-2012 Solved Paper
Question : 81-90

Question : 81

मौलाना हसरत मोहानी ने संविधान सभा द्वारा पारित भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया क्योंकि उनके अनुसार :

[A].  संविधान भारतीयता की चेतना से रहित था।
[B].   राज्यों को केन्द्र का वशवर्ती बना दिया गया था।
[C].   यह जनविरोधी था।
[D].   इसमें गाँधीदर्शन प्रतिबिम्बित नहीं हो रहा था।


Question : 82

एक गणतंत्र के रूप में भारत के अग्रगामी प्रयाण के प्रारंभ में ही सच्ची उदारवादी लोकतांत्रिक चेतना का प्रमाण देते हुए प्रसिद्ध व्यंग्य चित्रकार शंकर से यह आग्रह किसने किया था,”शंकर मुझे मत बख्शना” ?

[A].  पंडित जवाहरलाल नेहरू
[B].   गोविंद वल्लभ पंत
[C].   सी. राजगोपालाचारी
[D].   सरदार पटेल


Question : 83

श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की घटनाओं का चित्रण करने वाली अनोखी चित्रपट कला वृन्दावन वस्त्र का उद्गम स्थल है :

[A].  उत्तर प्रदेश
[B].   गुजरात
[C].   असम
[D].   त्रिपुरा


Question : 84

अधोलिखित में से मौलाना फजले हक़ खैराबादी का वंशज कौन है, जिन्हें ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध उठ खड़े होने के अपराध में आजीवन निर्वासन की सजा देकर अण्डमान भेज दिया गया था ?

[A].  नज़मा हेपतुल्लाह
[B].   हामिद अंसारी
[C].   जावेद अख्तर
[D].   राशिद अल्वी


Question : 85

प्रथम स्वातंत्र्य युद्ध के दौरान देशवाशियों को इन शब्दों में किसने प्रेरित किया :
“हमारी राय है कि विदेशियों का शासन भारत पर न भऔ चाहिजै और हम फौज की तैयारी कर रहे हैं सो अंगरेजन से लड़वौ बहुत जरूरी है। ”

[A].  रानी लक्ष्मीबाई
[B].   तात्या टोपे
[C].   राणा बेनी माधव
[D].   पेशवा नाना साहिब


Question : 86

किस घटना के विरोध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नाइट की पदवी का परित्याग कर दिया था ?

[A].  बंग भंग
[B].   लोकमान्य तिलक का निर्वासन
[C].   जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
[D].   भगतसिंह को फाँसी


Question : 87

मरणोपरान्त भारत रत्न सम्मान से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया ?

[A].  इन्दिरा गांधी
[B].   डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
[C].   लाल बहादुर शास्त्री
[D].   सरदार वल्लभभाई पटेल


Question : 88

हिमालयी दर्रा बोमडिला किस राज्य में अवस्थित है ?

[A].  सिक्किम
[B].   हिमाचल प्रदेश
[C].   अरुणाचल प्रदेश
[D].   उत्तराखण्ड


Question : 89

कंचनजंगा जैवक्षेत्र किस राज्य में रेखांकित किया गया है ?

[A].  उत्तराखण्ड
[B].   पश्चिम बंगाल
[C].   सिक्किम
[D].   अरुणाचल प्रदेश


Question : 90

ऋषि याज्ञवल्क्य और गार्गी के मध्य हुआ संवाद किस उपनिषद् में सन्निहित है ?

[A].  कठ
[B].   केन
[C].   मुण्डक
[D].   वृहदारण्यक





********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************





MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment