Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 11-20
हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।
Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government
Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)
Question 11-20
Question : 11
यदि RAT=39 तथा CAP=20 हो तो PEN= –?
[A]. 45[B]. 35
[C]. 40
[D]. 59
Question : 12
किसी निश्चित विन्द से नरेन्द्र पश्चिम में 8 कि0मी0 चला फिर दायीं ओर मुड़कर 8 कि0मी0 चला आखिर में वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 25 कि0मी0 चला वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितना दूर है ?
[A]. 10 कि0मी0[B]. 20 कि0मी0
[C]. 15 कि0मी0
[D]. इनमें से कोई नहीं
Question : 13
दी गई श्रेणी को पूर्ण कीजिए : G1R, F3S, E5T, _?, C9V
[A]. H6U[B]. H7V
[C]. D6U
[D]. D7U
Question : 14
रमन एक कक्षा में जिसमें 31 विद्यार्थी हैं, नीचे से 9वें स्थान पर है। ऊपर से उसकी स्थिति क्या होगी?
[A]. 22वीं[B]. 24वीं
[C]. 21वीं
[D]. 23वीं
Question : 15
यदि कुत्ते को बिल्ली कहा जाए, बिल्ली को शेर, शेर को बैल, बैल को मुर्गा, मुर्गे को हाथी तथा हाथी को गधा कहा जाए, तो बताइए कि एक किसान किससे खेती करेगा ?
[A]. कुत्ता[B]. शेर
[C]. गधा
[D]. मुर्गा
Question : 16
प्रश्नवाचक चिह के स्थान पर क्या आएगा ? B2S, F6P, JI4M, ?
[A]. N30I[B]. M24I
[C]. N30J
[D]. P24J
Question : 17
नीचे दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से, वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द (बडे अक्षरों में) के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता :
अस्पताल : डॉक्टर :: विद्यालय : -?
[B]. विद्यार्थी
[C]. शिक्षा
[D]. शिक्षक
Question : 18
बेमेल शब्द चुनिएः
[A]. फेफड़ा[B]. रक्त
[C]. गुरदा
[D]. यकृत
Question : 19
खरीफ फसल की पैदावार ली जाती है।
[A]. जून-जुलाई में[B]. अप्रैल-मई में
[C]. सितम्बर-अक्तूबर में
[D]. दिसम्बर से
Question : 20
लिवर, दूध, अंडे की जर्दी और मछली का लिवर ऑयल इस विटामिन के स्रोत हैं –
[A]. विटामिन A[B]. विटामिन B2
[C]. विटामिन D
[D]. विटामिन C
********************************************
Click >>Go to Next Set>>>
********************************************
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 1-10
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 11-20
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 21-30
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 31-40
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 41-50
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 51-60
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 61-70
- Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 71-80
No comments:
Post a Comment