HP Prison Warder 2019 Ques 31-40

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 31-40

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 31-40

हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर  के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।

Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government

Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)

Question 31-40

Question : 31

एक ऐथलीट 200 मीटर की दौड़ 24 सेकण्ड में दौड़ता है ! उसकी चाल है –

[A].   20 कि0मी0 प्रति/घंटा
[B].   24 कि0मी0/घंटा
[C].   28.5 कि0मी0/घंटा
[D].   30 कि0मी0/घंटा


Question : 32

पौधों द्वारा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है –

[A].   प्रकाश-संश्लेषण
[B].   प्रकाश श्वासोच्छवास
[C].   कार्बोहाइड्रोलिसिस
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 33

एक किताब की लागत रु0 340 है । यदि एक सैल्समेन इसे 18% के लाभ पर बेचता है, तो किताब का विकय मूल्य है-

[A].   रु0 399
[B].   रु0 396.2
[C].   रु0 403.1
[D].   रु0 401.2


Question : 34

43 छात्रों की एक कक्षा में विजय का स्थान ऊपर से 14वाँ है उसका स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

[A].   28वाँ
[B].   29वों
[C].   30वाँ
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 35

एम्सटर्डम किस देश की राजधानी है ?

[A].   स्विट्ज़रबैंड
[B].   नीदरलैंड
[C].   फिनलैंड
[D].   आयरलैंड


Question : 36

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का नाम जुड़ा हुआ है –

[A].   सितार से
[B].   सरोद से
[C].   शहनाई से
[D].   बांसुरी से


Question : 37

‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ प्रति वर्ष —– को मनाया जाता है ।

[A].   5 सितम्बर
[B].   5 अक्तूबर
[C].   11 नवम्बर
[D].   18 नवम्बर


Question : 38

विन्डो में पहली स्कीन कहलाती है ।

[A].   डेस्कटॉप
[B].   आइकोन
[C].   स्टार्ट मेनू
[D].   टास्क बार


Question : 39

जब हम किसी फाईल को डिलीट करने हैं, तो वह चली जाती है :

[A].   डॉक्यूमेंट में
[B].   कम्प्यूटर में
[C].   रिसाइकिल बीन में
[D].   न्यू फोल्डर में


Question : 40

किसके शासन काल में श्री रघुनाथ जी की प्रसिद्ध प्रतिमा को अयोध्या से कुल्लू लाया गया था ?

[A].  राजा पृथ्वी सिंह
[B].   राजा जगत सिंह
[C].   राजा बिधी सिंह
[D].   राजा प्रताप सिंह




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



No comments:

Post a Comment