HP Prison Warder 2019 Ques 51-60

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 51-60

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 51-60

हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर  के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।

Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government

Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)

Question 51-60

Question : 51

भारत का प्रथम e-विधान मोबाइल ऐप लॉच किया गया था-

[A].   गोवा द्वारा
[B].   केरल द्वारा
[C].   हिमाचल प्रदेश द्वारा
[D].   महाराष्ट्र द्वारा


Question : 52

निम्न शब्द का संधि-विच्छेद चुनिए
गिरीश-

[A].   गिरि+ईश
[B].   गिरि + इश
[C].   गिरी+ईश
[D].   गिरी+इश


Question : 53

निम्न शब्द का संधि-विच्छेद चुनिए
प्रत्यक्ष

[A].   प्रत्य+अक्ष
[B].   प्र + अत्यक्ष
[C].   प्रत्य + क्ष
[D].   प्रति+अक्ष


Question : 54

कौन सा ‘चन्द्रमा का पर्यायवाची शब्द नहीं है

[A].   शशि
[B].   चांद
[C].   रजनी
[D].   सुधाकर


Question : 55

‘अवकाश’ का विलोम है-

[A].   अनवकाश
[B].   छुटटी
[C].   अपकर्ष
[D].   सदोष


Question : 56

‘जिस वस्तु को पाने की इच्छा की जाय’ के लिए एक शब्द है –

[A].   अभयदान
[B].   अभीष्ट
[C].   आशातीत
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 57

‘आवाहन’ का विपरीतार्थक है –

[A].   आवा
[B].   विसर्जन
[C].   आहवान
[D].   आहामन


Question : 58

इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा है –

[A].   प्रथम
[B].   प्राथमिक
[C].   ईष्र्यालु
[D].   शोभित


Question : 59

निम्न मुहावरों का सही अर्थ बताइए :
– टोपी उछालना

[A].   अपमान करना
[B].   बहुत खुश होना
[C].   शर्मिन्दा होना
[D].   खुशामद करना


Question : 60

निम्न मुहावरों का सही अर्थ बताइए :
चिराग लेकर ढूंढना

[A].  अत्यन्त दुर्लभ होना
[B].   असंभव कार्य करना
[C].   अनजान स्थान में भ्रमण करना
[D].   पुत्र की मदद से कार्य करना




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



No comments:

Post a Comment