HP Prison Warder 2019 Ques 41-50

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 41-50

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 41-50

हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर  के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।

Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government

Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)

Question 41-50

Question : 41

निम्न में से कौन सा brICS का एक सदस्य देश नहीं है ?

[A].   ब्राजील
[B].   रशिया
[C].   भारत
[D].   रोमानिया


Question : 42

IRDP से तात्पर्य है –

[A].   इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम
[B].   इंटरनेशनल र डेवलपेंट प्रोग्राम
[C].   इंटीग्रेटेड रीजनल डेवलपमेंट प्रोग्राम
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 43

निम्नलिखित में से कोई सा एक वेब ब्राउसर है ?

[A].   ओपेरा
[B].   सफारी
[C].   गूगल कोम
[D].   यह सभी


Question : 44

पब्बर’ नदी निम्न की सहायक नदी है:

[A].   रावी की
[B].   सतलुज की
[C].   ब्यास की
[D].   यमुना की


Question : 45

धार्मिक महत्त्व का स्थल ‘श्रीखण्ड महादेव’ निम्न जिले में स्थित है:

[A].   मण्डी
[B].   कुल्लू
[C].   कांगड़ा
[D].   चम्बा


Question : 46

कुल्लू का मलाना ग्राम किस कारण से प्रसिद्ध है ?

[A].   खनिज निक्षेपों
[B].   हाइडेल परियोजना
[C].   कुथ कृषि
[D].   प्राचीनतम लोकतन्त्र


Question : 47

संविधान की व्याख्या के अनुसार भारत एकः

[A].   राज्यों का संघ है
[B].   राज्यों का गणराज्य है
[C].   राज्यों का महासंघ है
[D].   एकात्मक राज्य है


Question : 48

भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?

[A].   गुलाब
[B].   सूर्यमुखी
[C].   गेंदा
[D].   कमल


Question : 49

RTI अधिनियम का उद्देश्य है –

[A].   सार्वजनिक प्राधिकरणों से सूचना तक पहुंच सुनिश्चित करना।
[B].   सार्वजनिक स्थानों पर सरकार द्वारा सूचना प्रदान करना।
[C].   सूचना प्राप्त व्यक्ति द्वारा आम जनता का सूचना प्रदान करना।
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 50

भारत का लौहपुरूष किसकहा गया था ?

[A].   सरदारवल्लभभाई पटेल
[B].   लाला लाजपत राय
[C].   एस0एन0 बैनर्जी
[D].   इनमें से कोई नहीं




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



No comments:

Post a Comment