HP Prison Warder 2019 Ques 51-60

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 51-60

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 51-60

हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर  के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।

Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government

Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)

Question 51-60

Question : 51

भारत का प्रथम e-विधान मोबाइल ऐप लॉच किया गया था-

[A].   गोवा द्वारा
[B].   केरल द्वारा
[C].   हिमाचल प्रदेश द्वारा
[D].   महाराष्ट्र द्वारा


Question : 52

निम्न शब्द का संधि-विच्छेद चुनिए
गिरीश-

[A].   गिरि+ईश
[B].   गिरि + इश
[C].   गिरी+ईश
[D].   गिरी+इश


Question : 53

निम्न शब्द का संधि-विच्छेद चुनिए
प्रत्यक्ष

[A].   प्रत्य+अक्ष
[B].   प्र + अत्यक्ष
[C].   प्रत्य + क्ष
[D].   प्रति+अक्ष


Question : 54

कौन सा ‘चन्द्रमा का पर्यायवाची शब्द नहीं है

[A].   शशि
[B].   चांद
[C].   रजनी
[D].   सुधाकर


Question : 55

‘अवकाश’ का विलोम है-

[A].   अनवकाश
[B].   छुटटी
[C].   अपकर्ष
[D].   सदोष


Question : 56

‘जिस वस्तु को पाने की इच्छा की जाय’ के लिए एक शब्द है –

[A].   अभयदान
[B].   अभीष्ट
[C].   आशातीत
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 57

‘आवाहन’ का विपरीतार्थक है –

[A].   आवा
[B].   विसर्जन
[C].   आहवान
[D].   आहामन


Question : 58

इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा है –

[A].   प्रथम
[B].   प्राथमिक
[C].   ईष्र्यालु
[D].   शोभित


Question : 59

निम्न मुहावरों का सही अर्थ बताइए :
– टोपी उछालना

[A].   अपमान करना
[B].   बहुत खुश होना
[C].   शर्मिन्दा होना
[D].   खुशामद करना


Question : 60

निम्न मुहावरों का सही अर्थ बताइए :
चिराग लेकर ढूंढना

[A].  अत्यन्त दुर्लभ होना
[B].   असंभव कार्य करना
[C].   अनजान स्थान में भ्रमण करना
[D].   पुत्र की मदद से कार्य करना




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



HP Prison Warder 2019 Ques 1-10

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 1-10

Himachal Pradesh Prison Warder Solved Paper 2019 Question 1-10

हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं। Hजेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर  के प्रश्न पत्र में 85 प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल आधे अंक हैं। यदि पेपर में कोई त्रुटि हो तो कमेंट कर के सूचित करे।

Post: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Total Question: 85
Conducted By: Himachal Pradesh Government

Exam language :Hindi
Time :60 minutes (1 Hours)

Question 1-10

Question : 1

किसी कोड में ‘NOBLE’ को ‘QREOH’ से व्यक्त किया गया हो, तो ‘PLATE’ का कोडित रूप उसी कोड के अनुरूप क्या होगा ?

[A].   SODWH
[B].   SODVH
[C].   SOCWH
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 2

दी गई श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए : AO, DR, GS, ?, MU, PV

[A].   HT
[B].   IT
[C].   TJ
[D].   JT


Question : 3

जिस प्रकार पक्षी सम्बन्धित है पंख से उसी प्रकार मछली किससे सम्बन्धित होगी ?

[A].   गलफड़ों
[B].   पंख (फिन)
[C].   पूँछ
[D].   शल्क (scale)


Question : 4

किसी कोड में ‘BOXER’ को “AQWGQ’ के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में VISIT’ को लिखा जाता है।

[A].   WKRKS
[B].   WKRKU
[C].   UKRKS
[D].   UKRKU


Question : 5

यदि 1 से 21 तक सभी संख्याओं को जो 2 से विभाज्य हैं, आरोही कम में लिखा जाता है, तो दायें से छठे स्थान पर कौन सी संख्या होगी?

[A].  10
[B].   12
[C].   14
[D].   16


Question : 6

किसी निश्चित कूट में FLOWERS’ को ‘EKNVDQR’ लिखा जाए तो उसी कूट में SUPREME’ को किस तरह लिखा जायेगा ?

[A].   TQDROLD
[B].   RTODQLD
[C].   TQDDROL
[D].   RTOQDLD


Question : 7

वर्णमाला श्रेणी को पूर्ण कीजिए : ZXVTRP_?

[A].   L
[B].   M
[C].   N
[D].   O


Question : 8

एक महिला का परिचय देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पिता मेरी माता का अकेला पुत्र है ।” उस व्यक्ति से महिला का संबंध क्या है?

[A].   माता
[B].   पुत्री
[C].   बहन
[D].   चाची


Question : 9

सुमन की पहचान करवाते हुए, सरला बोली, “इसकी माता मेरी माता की एकमात्र पुत्री है।” सरला, सुमन से किस प्रकार संबंधित है ?

[A].   मॉजी
[B].   बहन
[C].   कजीन
[D].   माता


Question : 10

यदि किसी निश्चित भाषा में DEAF को 4516 के रूप में कूट किया जाता है तो HIDE को किस प्रकार लिखा जायेगा ?

[A].  7914
[B].   6948
[C].   7954
[D].   8945




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************



HP Naib Tehsildhar-2017 Ques 81-90

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2017 Question 81-90
HP Naib Tehsildar(NT) 2014 Fully Solved  Paper

HP Naib Tehsildar(NT) Solved Paper 2017 Question 81-90

हिमाचल प्रदेश, नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए और उम्मीदवारों के उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमने हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक सॉल्व्ड बहुविकल्पीय प्रशन पत्र-2014 प्रस्तुत किया हैं। परीक्षा प्रशन पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प दिए गए हैं। नायब तहसीलदार के पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 23-11-2014 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गयी थी।

Post: Himachal Pradesh Naib Tehsildar(NT)
Total Question: 120
Conducted By: Himachal Pradesh Government
Examination Date: 23-08-2017

Question 81-90

Question : 81

भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधान मंत्री कौन था ?

[A].   क्लेमेंट एटली
[B].   रामसे मैकडोनाल्ड
[C].   एन. चैंबरलेन
[D].   विंस्टन चर्चिल


Question : 82

आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है :

[A].   मई 23
[B].   सितम्बर 31
[C].   सितम्बर 30
[D].   मई 21


Question : 83

भारत के प्रधान मंत्री ने हाल ही में सार्क देशों के लिए उपग्रह सेवा की शुरुआत की। यह था :

[A].   GSAT-8
[B].   GSAT-9
[C].   GSAT-5
[D].   GSAT-4


Question : 84

‘दिगी यात्रा’ एक शुरुआत है :

[A].   नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा
[B].   चार धाम की यात्रा
[C].   रेलवे मंत्रालय
[D].   सड़क एवं यातायात मंत्रालय के द्वारा


Question : 85

हाल में सुरक्षा बलों की हत्या को लेकर सुकमा घाटी चर्चा में आयी। यह घाटी अवस्थित है :

[A].   उत्तर कश्मीर में
[B].   दक्षिणी कश्मीर में
[C].   छत्तीसगढ़ में
[D].   झारखण्ड में


Question : 86

लीला सेठ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

[A].   वह दिल्ली उच्च न्यायालय की प्रथम महिला जज थीं
[B].   वह हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश थीं
[C].   वह शुरू से ही एक RTI कार्यकर्त्ता थीं
[D].   उनका हाल ही में निधन हुआ


Question : 87

कौन सी नदी दक्षिण की गंगा कहलाती है ?

[A].   गोदावरी
[B].   कृष्णा
[C].   कावेरी
[D].   उपर्युक्त में से कोई नहीं


Question : 88

किस भारतीय राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है ?

[A].   बिहार
[B].   राजस्थान
[C].   उड़ीसा
[D].   अरुणाचल प्रदेश


Question : 89

निम्नांकित में से कॉरपोरेशन टैक्स को लेकर क्या सही है ?

[A].   यह स्थानीय निकायों के द्वारा लगाया गया कर है
[B].   यह कम्पनियों के लाभ पर लगाया गया कर है
[C].   यह परोक्ष कर है
[D].   यह म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा लगाया गया कर है


Question : 90

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?

[A].   हाकिम अजमल खान
[B].   अबुल कलाम आजाद
[C].   रफी अहमद किदवई
[D].   बदरुद्दीन तैयबजी




********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************





MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams