HP-Clerk-2014 Post Code-375 part-12

HP-Clerk Exam-2014 Post Code 375 Solved Paper || Q: 111-120

HP-Clerk Exam-2014 Post Code 375 Solved Paper

Welcome to our exclusive collections of Himachal Pradesh Clerk exam old/previous fully solved question papers. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates & aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.

Exam name : Himachal Pradesh Clerk Exam 2014

Total Question: 200
Total Marks :200
Post Code: 375
Time Allotted  :2 Hours
Conducted By: Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC)

HP-Clerk Exam-2014 Post Code 375 Solved Paper
Question : 111-120

Question : 111

कहां पर 'लायन सफारी' व 'प्राणिगृहृ/चिड़याघर' का प्रावधान है ?

[A].  कुफरी
[B].   कग्ती वन्य जीव अभयारण्य
[C].   रेणुका
[D].   कालाटॉप (खजियार)


Question : 112

चम्बा जिले का सारोल किसलिए प्रसिद्ध है ?

[A].  अंगोरा खेती
[B].   भेड़ प्रजनन
[C].   मछली पालन
[D].   मधुमक्खी पालन


Question : 113

करेरी झील किस जिले में स्थित है

[A].  कांगड़ा
[B].   किन्नौर
[C].   सिरमौर
[D].   कल्लू


Question : 114

कल्लू का कासोल किस लिए प्रसिद्ध है

[A].  झील
[B].   गर्म पानी के झरने
[C].   हिम तेंदुआ
[D].   गोल्फ मैदान


Question : 115

व्यास कुण्ड ' कहां स्थित है

[A].  खाब
[B].   रोहतांग दर्रा
[C].   शिपकिल
[D].   बरालाचा दर्रा


Question : 116

ऋग्वेद में वर्णित "दशराग' का क्या अर्थ है

[A].  इन्द्र की स्तुति में शास्त्रीय राग
[B].   सूय की स्तुति में एक मंत्र
[C].   10 आर्य राजाओं में भीषण युद्ध
[D].   पृथ्वी माता की स्तुति में दस पंक्तियो का एक मंत्र


Question : 117

किसने 900 ई. में केहलरू राज्य की स्थापना की थी ?

[A].  वीरचन्द
[B].   गोविन्द चन्द
[C].   जसकरण चंद
[D].   जेत पाल


Question : 118

हिमलय रियासती प्रजा मंडल” की स्थापना 1939 में शिमला में की गई थी । इस मंडल का पहला अध्यक्ष कौन था ?

[A].  भागमल सौथा
[B].   डॉ. वीई. एस. परमार
[C].   हिरदा राम
[D].   पदम देव


Question : 119

निम्नलिखित में से किस भवन को एच.पी सिचवालय भी कहत है ?

[A].  कनेडी हाउस
[B].   बर्नेस कोर्ट
[C].   पीटरहॉफ
[D].   एलिर्सली


Question : 120

नूरपुर के वजीर राम सिंह पठानिया की मृत्यु कहां हुई थी जिन्होन द्वतीय अंग्रेज - सिख युद्ध क दौरान अंग्रेजों का कड़ा मकबला किया था ?

[A].  म्यांमार
[B].   सिंगापुर
[C].   अंडमान
[D].   पांडिचेरी





********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************





MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment