HP-Clerk-2018 Post code-627 in Hindi-15

HP-Clerk-2018 Post Code 627 (Hindi) Solved Paper || Q: 141-150

HP-Clerk-2018 Post Code 627 (Hindi) Solved Paper







Welcome to our exclusive collections of Himachal Pradesh Clerk Exam old/previous fully solved question papers. All questions are of multiple choice type.These questions are very helpful for those candidates & aspirants who are preparing for the various government and non government exam as well as in interview.

Exam name : Himachal Pradesh Clerk Exam 2018

Examination Date30.09.2018
SeriesSET-B
Post Code:627
Total Question: 170
Total Marks :85
Time Allotted  :2 Hours
Conducted By: Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC)







HP-Clerk-2018 Post Code 627 (Hindi) Solved Paper
Question : 141-150

Question : 141

लोकसभा के अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे संबोधित कर अपना पद त्याग सकते हैं ?

[A].  भारत के राष्ट्रपति
[B].   प्रधानमंत्री
[C].   लोकसभा के उपाध्यक्ष
[D].   भारत के मुख्य न्यायाधीश


Question : 142

निम्नलिखित में से क्या भारतीय प्रशासन की एक लाक्षणिकता नहीं है?

[A].  एकरूपता
[B].   विकेन्द्रीकरण
[C].   द्वि-तंत्र
[D].   स्वतंत्र न्यायपालिका


Question : 143

निम्न में से कौन सा वर्ग नागरिकों को प्राप्त कुछेक मूलभूत अधिकारों को हांसिल नहीं कर सकता है ?

[A].  मित्रवत अन्यदेशी
[B].   दुश्मन अन्यदेशी
[C].   [A].तथा [B]. दोनों
[D].   इनमें से कोई नहीं


Question : 144

144. भारत के एटोर्नी जनरल किसके प्रसाद-पर्यन्त पद पर बने रहते हैं?

[A].  प्रधानमंत्री
[B].   राष्ट्रपति
[C].   संसद
[D].   भारत के मुख्य न्यायाधीश


Question : 145

प्रथम लोकसभा में निम्न में से कौन निर्विरोध वापस आए थे?

[A].  डॉ. वाय.एस. परमार
[B].   आनंद चंद
[C].   पंडित पदम देव
[D].   जोगिन्दर सेन


Question : 146

146. सत्रावसान/स्थगन के परिणामस्वरूप निम्न में से क्या प्रभावित नहीं होता है?

[A].  संकल्प
[B].   विधेयक
[C].   प्रस्ताव
[D].   अधिसूचनाएँ


Question : 147

भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाती है :

[A].  भारत के राष्ट्रपति के चुनाव हेतु
[B].   भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु
[C].   संविधान संशोधन विधेयक आत्मसात करने हेतु
[D].   जिस विधेयक पर दोनों सदनों में असहमति हो उस पर विचार तथा पारित करने हेतु


Question : 148

उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के विस्तार अथवा सीमित करने की शक्ति निहित है :

[A].  राष्ट्रपति के पास
[B].   संसद के पास
[C].   राज्यपाल के पास
[D].   संबंधित राज्य के पास


Question : 149

सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पदेन सदस्य होते हैं :

[A].  वित्त आयोग के
[B].   नीति (NITI) आयोग के
[C].   राष्ट्रीय विकास परिषद् के
[D].   अन्तर्राज्य परिषद् के


Question : 150

राज्य विधान सभाओं की सदस्य संख्या किस वर्ष तक के लिए नियत रखी गई है ?

[A].  2020
[B].   2022
[C].   2024
[D].   2026





********************************************

Click >>Go to Next Set>>>

********************************************





MCQs Practice Sets for Sure Success in all competitive exams



No comments:

Post a Comment